FeaturedJamshedpurJharkhandNational

अपूर्ती विभाग के सभी डाटा अॉपरेटरों नें दिया योगदान

जगन्नाथपुर प्रखंड के एजीएम गोदाम का लेखा जोखा पुरी होने के बाद देगें प्रभार

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला के खाद्य अपूर्ती विभाग में पिछले दिनों सभी प्रखंड अपूर्ती विभाग में पदस्थापित डाटा अॉपरेटरों का फेर बदल किया गया था।इसके साथ जगन्नाथपुर प्रखंड आपूर्ती विभाग के प्रभार एजीएम जगमोहन सोरेन को भी सुभाष चंद गोप को प्रभार देने का आदेश निर्गत किया गया था।लेकिन विभागिय लेखा जोखा का मिलान और गोदाम का लेखा जोखा पुरी नहीं होने के कारण प्रभार देने में व्यवधान हो रही थी जिसके कारण एजीएम का प्रभार नहीं दिया जा पा रहा है।कागजी प्रर्किया पुरी होते ही गोदाम का प्रभार दे दिया जायेगा और पुनः कार्य सुचारू रूप से शुरू हो जायेगा।इधर सभी डाटा अॉपरेटर अपने अपने नव पदस्थापन स्थान पर योगदान दे दिया है।गोदाम में अनाज भरा हुआ है,गोदाम खाली होने के बाद प्रभार सौंप दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button