FeaturedJamshedpurJharkhand

बागबेड़ा क्षेत्र में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

जमशेदपुर। जमशेदपुर प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत उतरी बागबेड़ा,उतरी पूर्वी बागबेड़ा,दक्षिण बागबेड़ा, पश्चिम बागबेड़ा,मध्य बागबेड़ा के लिए आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अगल विभागवार स्टॉल लगाया गया था।
PMAYG आवास के 15,मृत्यु प्रमाण पत्र के 4, KCC के लिए 1 ,धान अधिप्राप्ति 10,जाति के 18,आय के 18,निवास के 18,म्यूटेशन 1 ,ई श्रम कार्ड के 65 ,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए 5 आवेदन ,आधार 46,धोती साड़ी वितरण 800,पेंशन के तहत 100 ,1600 लाभुकों को कंबल वितरण किया गया,फूलो बाई किशोरि योजना में 260 लाभुकों ने आवेदन किया,पशुपालन विभाग में 18 आवेदन प्राप्त हुए ,स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 156 की जाँच,गंभीर बीमारी सहायता के लिए 4 आवेदन,40 लोगो को वैक्सीन दिया गया ,पेय एवम स्वक्षता विभाग में 14 चापाकल मरम्मत,नए चापाकल के लिए 4 ,बिजली विभाग में 14 आवेदन दिए गए ,39 नए राशन कार्ड बनाने एवम राशनकार्ड में 128 आवेदन नाम जोड़ने के लिए आये,शिक्षा विभाग में 14 आवेदन प्राप्त हुए ।
शिविर में माननीय पोटका विधायक श्री संजीव सरदार ,जिला परिषद महोदया श्रीमती कविता परमार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार ,अंचल अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव ,प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी,महिला एवम बाल विकास पदाधिकारी , प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड कल्याण पर्यवेक्षक, प्रभारी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी ,संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सभी विभाग के पदाधिकारी ,कर्मचारी, पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षक, प्रखंड समन्वयक , जेएसएलपीएस के कर्मी, ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button