अनुमण्डल पदाधिकारी, घाटशिला श्री सत्यवीर रजक के अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर समिक्षा बैठक
अनुमण्डल पदाधिकारी, घाटशिला श्री सत्यवीर रजक के अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर समिक्षा बैठक, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों से बैठक में उपस्थित पदाधिकारीयों, बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को कराया अवगत।
आज दिनांक 07.08.2021 को अनुमण्डल सभागार में झारखण्ड सरकार एवं उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के निदेशानुसार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रशासनीक अधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/बैंक प्रबंधक/स्कूल एवं कॉलेज के प्रधानाघ्यापकों तथा स्थानीय समाजसेवी के साथ पुनः बैठक किया गया। दिनांक 31.07.2021 को सम्पन्न बैठक के अनुरूप अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा पुनः निर्देश दिया गया की, कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए हम सभी को स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को सफल बनाना है। कोविड-19 के मद्देनजर अनुमण्डल क्षेत्रांतर्गत प्रभात फेरी/शोभा यात्रा/तिरंगा यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध होगी। छोटे बच्चे को उक्त कार्यक्रम मे शामिल पर मनाही एवं सभी शिक्षण संस्थान, सामाजिक संस्थाओं के आयोजन कार्यक्रम में संबंधित कमिटि या आयोजनकर्ता ही शामिल हो सकेंगे। साथ ही कार्यक्रम के दौरान मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को लेकर विशेष ध्यान हेतु सभी उपस्थित सदस्यों को निदेशित किया गया।
उक्त बैठक के दौरान अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, कुलदीप टोप्पो / प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, घाटशिला श्री एस. अभिनव / अंचल अधिकारी, घाटशिला श्री राजीव कुमार / थाना प्रभारी, घाटशिला / ओ.पी. प्रभारी, मउभण्डार / एच.सी.एल./आई.सी.सी. प्रबंधक एवं स्थानीय विभिन्न बैंक प्रबंधक भी शामिल हुए।