अनुमंडल पदाधिकारी ने क्षेत्र के खाद्य कारोबारियों के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश
जमशेदपुर। धालभूम अनुमंडल क्षेत्र के सभी खाद्य कारोबारियों को यथाशीघ्र अनुज्ञप्ति/पंजीकरण कराने के दिशा-निर्देश अभिहित पदाधिकारी- सह- अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा द्वारा जारी किए गए हैं। खाद्य कारोबारी जैसे खुदरा विक्रेता, थोक विक्रेता, वितरक, उत्पादक, होटल, रेस्तरां, ढाबा, कैटरर, मांस-मछली-अंडा दुकान, फल-सब्जी विक्रेता, फूड सप्लीमेंट का विक्रय करने वाले दवा दुकान, सरकारी व गैर सरकारी परिसर में सन्चालित कैंटीन, स्टोर रूम, ठेला खोमचा संचालक आदि को अनुज्ञप्ति/पंजीकरण हेतु *foscos.fssai.gov.in* के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन सुनिश्चित करते हुए जल्द से जल्द पंजीकरण/अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्रीमती दीपश्री द्वारा जानकारी दी गई कि खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अंतर्गत प्रावधान के अनुसार खाद्य कारोबार करने से पहले अनुज्ञप्ति /पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
अभिहित पदाधिकारी- सह- अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा द्वारा बताया गया कि बिना अनुज्ञप्ति/पंजीकरण के खाद्य कारोबार करना दण्डनीय अपराध है जिसमें खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 की धारा 63 के अंतर्गत छह माह का कारावास एवं पांच लाख रुपये तक के आर्थिक दण्ड का प्रावधान है। उन्होंने उक्त उल्लेखित सभी खाद्य कारोबारियों से जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करते हुए पंजीकरण/अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।