Uncategorized

अखिल झारखंड छात्र कोल्हान कमिटी के द्वारा ग्रेजुएट कॉलेज साकची से कोल्हान यूनिवर्सिटी जाने बाली बस को रोककर किया प्रदर्शन

जमशेदपुर;आजसू कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा आजसू छात्र संघ सभी शिक्षको और शिक्षकेतर कर्मचारियों का सम्मान करता है परंतु कोल्हान यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ गंगाधर पांडा और कुलसचिव जयंत शेखर जी के द्वारा कोल्हान प्रमंडल के विभिन्न छात्र संघ और कॉलेज से जीते हुए प्रतिनिधियों का सम्मान करना भूल गए है, पूर्व में 2017 में छात्र संघ का चुनाव हुआ था उसके बाद से छात्र प्रतिनिधियों को पूर्व के कुलपति ने सम्मान देने का कार्य किया था जब से यह नए कुलपति और नए कुलसचिव आए तब से छात्र नेताओं को इन लोगो के द्वारा बेइज्जत किया जाता रहा है किसी भी कार्यक्रम छात्र प्रतिनिधि को आमंत्रण नही भेजा जाता है जबकि कुछ छात्र नेता को बुलाकर मंच प्रदान किया जाता है और बाकी संगठनों को तब्जजो नही दिया जाता ऐसा कई वर्षो से हो रहा है, इसी संबंध में आज का विरोध प्रदर्शन था हम सभी छात्र नेता कुलपति से सम्मान की अपेक्षा रखते है लेकिन अगर किसी छात्र और छात्र नेता की आवाज को दबाने का कोसिस किया जाएगा तो निश्चित ही आंदोलन किया जाएगा क्योंकि एक तो कुलपति फोन करने से फोन नही उठाते है प्रबंधन के मुख्य पद पर बैठकर इस तरह किसी छात्र नेता का कॉल भी नही उठाना बहुत सोचने बाली बात है बड़े पदों पर बैठे पदाधिकारियों का विरोध शुरू से होता आ रहा है ,इस देश में लोकतंत्र है इसीलिए देश के प्रधानमंत्री का विरोध हो सकता है तो गंगाधर पांडा जी शादी में आए हुए फूफा जी तरह मुंह फुलाए हुए है अपने कार्यक्रम में किसी को भी आमंत्रित करे यह उनका निर्णय है परंतु सभ छात्र संघ को उचित सम्मान दे नही तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाब देगी कुलपति का होगा , आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं को पुलिस ने भी समझने की कोशिश की ओर वहा मौजूद कर्मचारियों को कुलपति से बात करवाने के लिए कहा लेकिन किसी ने भी इस मामले का निष्पादन करवाने की कोशिश नहीं किया बल्कि छात्र नेताओं को ही हट जाने की नसीहत देकर चल बसे। इस हंगामे में दीप सिंह, साहेब कुमार,मोहित कुमार,कुंदन कुमार,एवम दर्जनों छात्र नेता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button