FeaturedJamshedpurJharkhand

अंसार खान मानगो की बिजली समस्याओं को लेकर गंभीर, कहा रमजान के महिने में बिजली ना काटे विभाग


जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग कमेटी के प्रदेश सचिव अंसार खान मानगो क्षेत्र में बिजली की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है। रमजान के महीने में बिजली विभाग के पदाधिकारी काफी लापरवाही बरत रहे हैं और बिजली आपूर्ति नियमित रूप से नहीं हो पा रही है जिसके कारण रोजेदार काफी परेशान है। अंसार खान ने बताया कीवी विद्युत समस्या को लेकर विभाग के महाप्रबंधक से मिलकर नियमित बिजली आपूर्ति की मांग कर चुके हैं। इसके बावजूद विभाग द्वारा बिजली काट दी जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि बिजली के पोल और तार कई क्षेत्रों में आप ही जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। इसको बदलवाने की जरूरत है। अंसार खान बिजली विभाग के स्थानीय विधायक को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के प्रतिनिधि भी है। इसके बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी जानबूझकर मानगो क्षेत्र में गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे हैं।
अंसार खान ने स्ट्रीट लाईट मरम्मत करवाया

अंसार खान के नेतृत्व में जवाहर नगर रोड क्रॉस रोड नंबर 14, जवाहर नगर रोड नंबर 13 नियर हनफि़या स्कूल, वारिस कॉलोनी मैन रोड ऊपर से लेकर नीचे तक, वारिस कॉलोनी रोड नंबर 1 तैय्यबा मस्जिद से लेकर ऊपर तक,पुरुलिया रोड नूर कॉलोनी, इन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटों को चेंज और कार्बन ठीक कराया गया। आज नोटिफाइड के सिटी मैनेजर निषात सर ने इलेक्ट्रीशियन मिस्त्री रिंकू, ड्राइवर जितेंद्र को भेजा। इस कार्य करने के लिए अंसार खान का सहयोग मोहम्मद अकीब अहमद खान, मोहम्मद कयूम, इसरार खान, मोहम्मद राजू ने किया।

Related Articles

Back to top button