FeaturedJamshedpurJharkhand

अंसार खान ने मानगो क्षेत्र में झूले हुए तारों को कराया चेंज

जमशेदपुर: झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार जवाहर नगर रोड नंबर 14 मानगो क्षेत्र में झूले हुए तारों को चेंज कराया गया। उनकी जगह केबुल लगाया गया। अंसार खान ने बताया शुक्रवार को डिमना बिजली ऑफिस में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार ने ठेकेदार झाजी और अंसार खान को बुलाकर जिन क्षेत्रों में काम कराना है उसका लिस्ट मांगा गया। अंसार खान ने विशाल कुमार को लिस्ट बना कर दिया। विशाल कुमार ने ठेकेदार झाजी को जल्द से जल्द तमाम काम निपटाने के लिए कहा। ठेकेदार झा ने शुक्रवार लेवर को भेजकर
शुक्रवार ही से काम शुरू करवाया गया। ठेकेदार झाझा ने बताया 1 हफ्ते के अंदर अंदर जो कंप्लेन मिला है उन्हें करा दिया जाएगा और जहां-जहां पोल लगेंगे इसके बाद लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button