FeaturedJamshedpurJharkhand

अंसार खान ने मानगो की बिजली समस्या को लेकर जी एम को मांगपत्र सौंपा

जमशेदपुर।.झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में जवाहर नगर रोड नंबर 6 बस्ती वासियों का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मानगो के विद्युत कार्यपालिका अभियंता संजीव कुमार को एक ज्ञापन सोपा गया। अभियंता संजय कुमार के न होने पर ऑफिसर दीपक कुमार को ज्ञापन सोपा गया। अंसार खान ने बताया जवाहर नगर रोड नंबर 6 कुटकुट डूंगरी नीचे बस्ती के क्षेत्र में 24 बिजली के पोल लगाया गया है और अभी तक उन बिजली के पोलों पर केबुल या बिजली के तार नहीं लगाए गए हैं। जिसकी वजह से बस्ती वासियों ने दूर से तार खींचकर अपने-अपने घरों में बिजली के कनेक्शन ले रखे हैं। कई बार बच्चों के खेलने से तार टूट जाते हैं और कभी भी दुर्घटना हो सकती है। उस क्षेत्र में जल्द से जल्द केबल लगाया जाए। ऑफिस से आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द वहां पर कार्य किया जाएगा।आज ज्ञापन सौंपने में मोहम्मद मोनिस खान, सुनीता एक्का, आनंद एक्का, ज्ञान सुंदर, स्वामी, मतियस कुजूर, अपॉलिना हेंब्रम, संजय कुजूर, सुमन अपॉलिना, गुड़िया, एम कुजूर, मोहम्मद नूर आलम, मोहम्मद अली इमाम, मोहम्मद इफ्तिखार, मोहम्मद आदिल खान, मंगल गोप आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button