FeaturedFestivalJamshedpur

अंसार खान को चित्रलेखा सिंह ने बांधी राखी, खान ने बहन को दिया आशीर्वाद

जमशेदपुर। मानगो अंसार खान को गोलमुरी न्यू केबल टाउन की रहने वाली उनके मुंह बोली बहन राखी बांधकर आशीर्वाद लिया। यह पहला मौका नहीं था जबकि अंसार खान अपनी बहन से राखी बनवाने आए थे, यह तीसरा मौका है। इस पवित्र रक्षाबंधन त्यौहार के संबंध में अंसार खान ने कहा कि बहन की सुरक्षा की जिम्मेदारीहर भाई को निभानी पड़ती है। इसमें धर्म जात और मजहब आड़े नहीं आते। अंसार खान ने कहा हमारे मोहम्मद रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम जब वह नमाज के लिए मस्जिद के लिए जाया करते थे तो एक बुढ़िया महिला अपनी छत के ऊपर से कूड़ा करकट डालती थी और वह हमेशा हंसते हुए और कूड़े को झाड़ दिया करते थे वह बुढ़िया महिला ने एक दिन उनको ऊपर कूड़ा नहीं डाला। मोहम्मद रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद वह सीधे बुढ़िया महिला के घर पहुंचे दरवाजा खटखटाया पता चला वह बुढ़िया बीमार है तो रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम देखने के लिए घर के अंदर गए बुढ़िया महिला ने उनको देखकर हैरान हो गई बुढ़िया महिला ने सोचा जिसके ऊपर में कूड़ा करकट डालती थी आज वही शेख मुझे देखने के लिए पहुंचा है। अंसार खान ने कहा यही हमारा इस्लाम है। अंसार खान ने कहा भाई और बहन चाहे हिंदू हो चाहे मुस्लिम हो चाहे सीख चाहे इसाई हो सभी धर्म के लोग आपस में बहन भाई हैं।

Related Articles

Back to top button