FeaturedJamshedpurJharkhand
अंसार खान के नेतृत्व में बिजली विभाग ने आजाद नगर में लगाया बिजली के पोल
जमशेदपुर: शुक्रवार को झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में बिजली विभाग के द्वारा रोडनंबर( 9) आजाद नगर में बिजली के पोल लगाया गया। अंसार खान ने बताया पोल लगने के बाद इस क्षेत्र में जो बिजली के तार झूले हुए हैं, उन्हें चेंज करके केबल लगाया जाएगा। बिजली के पोल को लगाने के लिए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर अमीर हमजा ने ठेकेदार अर्जुन झाजी को लेबर भेजने के लिए कहा ठेकेदार अर्जुन झा ने मुकेश के साथ लेबरों को भेजा ठेकेदार ने कहा लेबर नहीं होने के कारण केबल का काम 4 दिन के बाद किया जाएगा। लेबर कम होने के कारण पोल लगाने में अंसार खान के साथ बस्ती वासी फैजान अली, सादिक अली, मोहम्मद अली, जियान अली ने साथ दिया।