FeaturedJamshedpurJharkhand

सोनारी राजस्थान भवन में धूमधाम से मना महासर माता का मासिक कीर्तन उत्सव

जमशेदपुर। शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री महासर माता परिवार जमशेदपुर (कोल्हान) द्वारा कुलदेवी महासर माता का दूसरा मासिक कीर्तन उत्सव राजस्थान भवन सोनारी में धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम यजमान शारदा-बिश्वनाथ अग्रवाल द्धारा पूजा अर्चना की गयी। पंडित रामजी पारिक ने पूजा की और सबको रक्षा सूत्र बांधा। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। मुख्य आकर्षण माता का आलौकिक दरबार, छप्पन भोग, महाप्रसाद आदि रहा। कीर्तन गुरूवार की शाम 7 बजे से रात 11.30 बजे तक चला।

इस मौके पर स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल, सुमित्रा बनर्जी, राधारानी, रोहित गुलाटी, बंटी चांगिल द्वारा माता के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा कर कुलदेवी का गुणगान किया गया। कलाकारों ने श्री गणेश वंदना गणपत बलकारी जी.. से भजनों का शुभारंभ किया। थारे झांझ नगाड़ा बाजे रे सलासार के मंदिर में हनुमान बिराजे रे…, म्हापे जद भी मुसीबत कोई आवन लागे…, म्हारे सिर पर है मईया जी रो हाथ…, लाड लडाऊँ तुझे मनाऊँ थारी करूं मनुहार…, मेरे सिर पर रख दो मैया अपने दोंनों हाथ…, मैया जी तेेरी चुनडी का रंग लाल…, ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है… आदि भजनाके की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से गजानंद भालोटिया, प्रदीप मित्तल, संजय भालोटिया, अशोक अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, गणेश भालोटिया, टोनी भालोटिया, अजय भालोटिया, विजय भालोटिया, विकास भालोटिया, गीतेश सिंहल, सुनील भालोटिया, प्रमोद भालोटिया, अनंत मोहानका, पुष्पा भालोटिया, संगीता मित्तल, उर्मिला मित्तल, सुमन भालोटिया, रेणु भालोटिया, मीना मित्तल, संगीता भालोटिया, लता अग्रवाल, बीना भालोटिया आदि श्रदालु मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button