अंसार खान के नेतृत्व में बिजली समस्या को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल कार्यपालक अभियंता से मिला
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत विभाग के महाप्रबंधक के कार्यालय में कार्यपालक अभियंता हरिशंकर तिवारी से भेंट कर मानगो क्षेत्र के बिजली समस्या दूर करने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन के माध्यम से विद्युत विभाग के जमशेदपुर सर्किल के महाप्रबंधक से मांग की गई है कि मान्नगो क्षेत्र के जवाहर नगर, बागान शाही, ओल्ड पुरुलिया रोड, दाई गुट्टू में जर्जर बिजली के पोल को बदला जाए और झूलते हुए बिजली के तारों को दुरुस्त किया जाए अन्यथा कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।ज्ञातव्य हो मानगो नगर निगम क्षेत्र में जवाहर नगर, बागान शाही, ओल्ड पुरुलिया रोड और दाई गुट्टू में जगह-जगह बिजली के पोल जर्जर अवस्था में हैं तथा तार भी झूले हुए हैं जो कभी भी भीषण दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। अतः विद्युत विभाग से इन बिजली के खंभों को बदल कर नया खंभा लगाए जाएं का साथ के साथ झूलते हुए बिजली के तारों केबल के द्वारा चेंज किया जाए। दूसरी ओर मोहरा काठी स्थित तेजिंदर कौर के होटल में बिजली का कनेक्शन जर्जर बास के माध्यम से दिया गया है जो एन एच 33 सड़क के बीचो बीच से गुजरता है। कभी भी वह बांस टूट सकता है और बिजली का तार गिर सकता है जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है।विद्युत महाप्रबंधक के अनुपस्थिति में कार्यपालक अभियंता हरिशंकर तिवारी ज्ञापन दिया गया। कार्यपालक अभियंता ने 1 हफ्ते के अंदर नए पोल लगाने का आश्वासन दिया और तार बदलवाने के लिए भी आश्वासन दिया।उक्त प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के कोऑर्डिनेटर रियाजुद्दीन खान ,जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सरदार गुरदीप सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लालबाबू, अरशद खान, अनंत लाल ,जफर इकबाल ,रंजीत सिंह ,बलदेव सिंह ,सरदार गोल्डी सिंह, मोहम्मद आकिब, शमशेर अली मोहम्मद रमीज आदि शामिल थे।