FeaturedJamshedpurJharkhand

अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन में ज्ञान चंद्र जायसवाल हुए सम्मानित

जमशेदपुर; बाराद्वारी स्थित जानकी भवन में अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की एक बैठक श्री विकास गुप्ता जी की अध्यक्षता में आयोजित की जिस बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में लघु उद्योग भारती के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष बनाएं जाने पर ज्ञान चंद्र जायसवाल ( बबलू जायसवाल ) को पुष्पगुच्छ एवं शाल देकर अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष विकास गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान आज की बैठक में शहर के जाने-माने माने चिकित्सक संतोष गुप्ता भी उपस्थित हुए जिन्हें आईवीएफ द्वारा सम्मानित किया गया एवं अंतरराष्ट्रीय वैश्य समाज की बेटी जेनिफर सुगम को प्रदेश तैराकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के लिए भी सुनीता जायसवाल द्वारा सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंकज जयसवाल को पूर्वी सिंहभूम युवा जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया जाए एवं आने वाले समय में कार्यक्रम की रूपरेखा तय किया जाए। इसके अलावा और भी बहुत सारे जनहित में किए गए कार्य की सराहना की गई एवं आगे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया जिसमें समाज की चिकित्सकों को सम्मानित करना एवं जगह-जगह खाली पड़े भूखंड पर वृक्षारोपण करना इत्यादि शामिल है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रशेखर प्रसाद, मुरारी लाल अग्रवाल, नारायण जायसवाल, कृष्ण प्रसाद, राम रतन खंडेलवाल ,नीलमकुमार, स्वस्तिका वर्मा, मोनिका जायसवाल ,सीमा प्रसाद , प्रियंका गुप्ता, श्रीमती जया महासेठ ,सुनीता भगत ,बबीता जायसवाल, कामेश्वर चौरसिया ,दिनेश प्रसाद, विनोद कुमार गुप्ता , सरयू प्रसाद गुप्ता ,अजीत कुमार गुप्ता, , डी प्रसाद, सिकंदर कुमार ,जैन आनंद ,शंभू कुमार चौरसिया , रितेश अग्रवाल, रंजीत प्रसाद चौरसिया, श्रीमती सुनीता जायसवाल, राज किशोर प्रसाद, ऋषि गुप्ता, महेश साहू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे सभा के अंत में जिला संगठन सचिव सतीश गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर सभा समाप्ति की गई उपरोक्त जानकारी अंतरराष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन के प्रवक्ता द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

Related Articles

Back to top button