CRIMEFeaturedJharkhand

अंकिता के हत्यारों को फाँसी दिलाने को लेकर विहिप ने फूंका पुतला तो राष्ट्रीवादी जनमंच ने निकाला आक्रोश मार्च

जमशेदपुर;झारखंड के दुमका जिले में पड़ोसी शाहरुख द्वारा अंकिता पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर हत्या करने के मामले में राष्ट्रवादी जनमंच की ओर से एक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई. यह रैली साकची बसंत से होते हुए साकची गोलचक्कर पहुंची. इस दौरान रैली में मौजूद लोगों ने हाथों में जलती हुई मशाल भी ले रखी थी. सभी अंकिता के हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रहे थे. साकची गोलचक्कर पर आरोपी शाहरुख हुसैन के पुतले को फांसी लगाई तत्पश्चात उसके पुतले को आग के हवाले कर दिया गया. इस आक्रोश मार्च में विधायक सरयू राय भी शामिल हुए. उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि यह बहुत ही जघन्य अपराध है और राज्य को शर्मशार करने वाला विषय है. आज हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नही है क्योंकि वो बहुसंख्यक समाज से आती है. हत्या करने वाले जेहादी मानसिकता के लोगो पर सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए. इस कार्यक्रम में शहर के समाजसेवी भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले भी उपस्थित थे उन्हीने भी घटना के विरोध में अपना विचार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कविता परमार, अधिवक्ता रवि सिंह, अमित शर्मा, सूबोध श्रीवास्तव, मुकुल मिश्रा, अजय सिन्हा, मुन्ना सिंह, शंकर रेड्डी, अभिमन्यु प्रताप सिंह, मिस्ठु सोना, बन्दना नामता, रिया मित्रा, ककुली मुखर्जी, रंजीता राय, पिंकी विश्वास, चंद्र शेखर राव, मनोज उज्जैन, राजेश कुमार झा, राजेश कुमार, राजीव चौहान, विकास गुप्ता, धर्मेंद्र प्रशाद, दुर्गा राव, कैलाश झा, विनोद यादव, शंकर कर्मकार, जयप्रकाश, वरुण सिंह, विजय नारायण सिंह, अमित पाठक, चुन्नू भूमिज, प्रेम सक्सेना सहित अन्य उपस्थित थे. इधर विहिप की ओर से भी आरोपी शाहरुख का पुतला दहन कर फांसी की मांग की गई. साकची गोलचक्कर पर पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया.

Related Articles

Back to top button