हर्षाेल्लास से मना करवा चौथ, सुहागिनों ने चांद देखकर खोला व्रत
जमशेदपुर। पूरे देश के साथ पूर्वी सिंहभूम जिले में गुरूवार को करवा चौथ का पर्व हर्षाेल्लास से मनाया गया। इस मौके पर महिलाओं ने निर्जला उपवास रख कर चौथ माता की कथा सुनी, चांद को देखकर अर्घ्य दिया और छलनी में से चांद को देख कर चौथ माता से अपने पति की लंबी आयु की कामना की तथा परिवार जनों की सुख समृद्धि मांगी। नवविवाहिताओं में व्रत को लेकर खास उत्साह दिखने को मिला। युवतियों व महिलाओं ने अपने हाथों में मेंहदी रचाई तथा सोलह श्रृंगार कर दिनभर निर्जल और निराहार रहकर व्रत किया। शाम को भगवान शिव गौरी पार्वती, गणेश जी कार्तिकेय, चन्द्र भगवान की पूजा अर्चनाकर कथा सुनी। चंद्रमा की पूजा कर अर्घ्य दिया और छलनी में से चांद के दर्शन किए तथा अपने पति की लंबी उम्र की कामना भी की। इस मौके पर पतियों ने अपनी पत्नियों को उपहार भी दिए। हालांकि विवाहित महिलाओं के लिए करवा चौथ का पालन करना महत्वपूर्ण है, लेकिन यह त्योहार उन घरों में बहुत महत्वपूर्ण है जहां एक नवविवाहित बहू का आगमन हुआ है। जहां कुछ स्थानों पर महिलाओं ने कथा और अनुष्ठान के साथ उपवास के पारंपरिक तरीकों का पालन किया, वहीं अन्य आवासीय समाजों में पारंपरिक ढोल-वाला के साथ नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। साकची के काशीडीह स्थित चंद्रबली उद्यान में मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखाा की मनीषा संघी, कविता अग्रवाल, सरोज बंसल, रूपा गढ़वाल, बबीता रिंगसिया, मुस्कान अग्रवाल, पारुल चेतानी, पूजा अग्रवाल, संजना अग्रवाल, अनीता जवानपुरिया, रेनू अग्रवाल, राशिका अग्रवाल, रीना गोयल, मंजू अग्रवाल आदि सहेलियों ने एक साथ चंद्रमा की पूजा कर अर्घ्य दिया और छलनी में से चांद के दर्शन किए।