FeaturedJamshedpur

हम सभी गणतंत्र के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का संकल्प लें : दिनेश ‘

जमशेदपुर में 12 स्थानों पर दिनेश कुमार ने किया ध्वजारोहण, शहीदों को किया नमन

जमशेदपुर। देश के 73वें गणतंत्र दिवस के गर्वित अवसर पर जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने लगभग एक दर्जन स्थानों पर झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दिया। मौके पर हर भारतीय को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित किया और उनके अधिकार और कर्तव्यों से अवगत कराया। कहा कि सरकारों से अधिकार माँगना जनता का मौलिक अधिकार है। किंतु हमें देश के प्रति अपने उत्तरदायित्वों और कर्तव्यों को भी समझना होगा। दिनेश कुमार ने सर्वजन से आह्वान किया कि गणतंत्र के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का संकल्प लें। उन्होंने धनेश्वर सिंह के आमंत्रण पर राहरगोड़ा शिव मंदिर, भाजपा नेता श्रीराम प्रसाद के निवेदन पर बिरसानगर जोन संख्या 09 स्थित भाजपा संपर्क कार्यालय के अलावे बिरसानगर स्थित मदर टेरेसा रोड में, टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर के निकट बॉयस क्लब, केबल बस्ती स्थित सीपी समिति मिडिल स्कूल, गोलमुरी अंतर्गत बजरंगनगर में जनता शक्ति दल के समारोह में, भाजपा संपर्क कार्यालय गोलमुरी, जेम्को स्थित शहीद स्मारक, बर्मामाइंस स्थित आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर, बागुनहातु में बस्ती विकास समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम, सिदगोड़ा दस नंबर बस्ती में शोभा सहाय ट्रस्ट, रामदेव बागान स्थित श्रीश्री महावीर मंदिर परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया और शहीदों के सर्वोच्च बलिदानों को नमन किया। इन कार्यक्रमों में विशेष रूप से बादल कामडी, परमानंद कौशल, विपिन सिंह, प्रोबिर चटर्जी राणा, सोनू, रोहित शर्मा, पूरन साहू, बिकेश सहाय, राज गुप्ता समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker