हजारीबाग। शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित कैनरी इन होटल के चौथे तल्ले से युवक ने छलांग लगा दी है। जिसमें उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक बंगाल के खेरावाल मंदिर बांकुरा का रहने वाला है और सिमरिया के एक युवती से मिले हजारीबाग आया था। वह कमरा नंबर 404 में रुका था। बताया जा रहा है कि युवती हजारीबाग के एक लॉज में रहकर पढ़ाई करती है और वह बांकुरा परीक्षा देने के लिए गई थी। जहां युवक से उसकी मुलाकात हुई थी और दोनों के बीच दोस्ती होगी। जिसके बाद युवक सोमवार को युवती से मिलने के लिए हजारीबाग आया था। दोनों एक ही कमरा में थे। जिसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और कमरा में रखा कांच के ग्लास से युवक ने युवती के उपर वार कर दिया। जिसके बाद युक्ति को लहूलुहान देखकर युवक कमरे से भागने का कोशिश किया और वह चौथे मंजिल से गिर गया। जहां उसकी मौत हो गई है। इधर घटना का सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल युवती को भी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी युवती को परिजन के लिए दे दी गई है।
Related Articles
राज क्लब सरस्वती पूजा को 44 वर्षों से संभाल रही है महिलाएं
February 2, 2025
मानगो क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए समाजसेवी पप्पू सिंह
February 2, 2025