FeaturedJamshedpurJharkhand

स्वास्थ्य जांच शिविर में डायबिटोलॉजिस्ट डॉ राम कुमार को एसआरके कमलेश ने अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया सम्मानित

जमशेदपुर (साकची ) मधुमेह विशेषज्ञ सीनियर कंसलटेंट फिजीशियन कार्डियो डायबिटोलॉजिस्ट डॉ राम कुमार की ओर से सीटी डायबिटीज एवं मल्टी स्पेशलिस्ट केयर ओम प्लाजा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया , मौके पर कैंप कोऑर्डिनेटर सह अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से डॉ राम कुमार को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया, कमलेश ने बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में आए मरीजों का रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) , मधुमेह जांच , यूरिक एसिड , थाइरोइड , फाइब्रोस्कैन , एचबीएवनसी , लिवर फंक्शन (एलएफटी) पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (पीएफटी) इत्यादि की जांच की गई , जिसमें मरीजों को एक साथ डायबिटीज , लीवर , फेफड़ा थाइरोइड जैसी गंभीर बीमारियों का निशुल्क जांच किया गया एवं सीनियर कंसलटेंट फिजीशियन कार्डियो डायबिटोलॉजिस्ट डॉ राम कुमार के द्वारा जांच शिविर में आए मरीजों को निशुल्क परामर्श एवं उचित सलाह दी गयी ,मौके पर डॉ प्रकाश राय उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button