FeaturedJamshedpurJharkhand

स्वतंत्रता दिवस पर छात्र-छात्राओं को प्राचार्य ने किया सम्मानित

वर्कर्स कॉलेज में रविवार को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसपी महालिक ने झंडोत्तोलन किया। उसके बाद कॉलेज के ऑडियो विजुअल हॉल पर कॉलेज के प्राचार्य के मधुर वाणियों से कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज के सभी कर्मचारी इस कोरोना काल में कई योगदान रहा और इसी योगदान के साथ हमें आगे भी ऐसे ही कोरोना को हराकर आगे बढ़ते रहना है। कॉलेज के चतुर्थ एवं तृतीय वर्ग कर्मचारियों को कोविड-19 वॉरियर के रूप में सम्मानित किया गया। साथ ही साथ कॉलेज के वोकेशनल डिपार्टमेंट के छात्र अच्छे काम किये उन्हें भी प्राचार्य ने सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला बढ़ाया। बीते साल कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के द्वारा आयोजित छठवां यूथ फेस्टिवल में जो बच्चे प्रतिभागी दिया और जो प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किये उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ एके महापात्रा, डॉ अनिल चंद्र पाठक, डॉ जावेद इकबाल अंसारी, सुभाष चंद्र दास, अरविंद कुमार, पुष्पा सालों लिंडा, अर्चना कुमारी गुप्ता, लाडली कुमारी, श्रीमनमोहन, बिपाशा कुमारी, भरत प्रसाद, रवींद्र कुमार, सुशांतो रावत और कॉलेज के छात्र संघ नेता हेमंत पाठक, राजेश महतो, सागर राय, सागर ओझा समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker