EducationFeaturedJamshedpurJharkhand
स्कूल कोचिंग संस्थान को 50% छात्रों के साथ खोला जाए – दीपक पांडेय
जमशेदपुर;आजसू छात्र संघ के प्रदेश सचिव सह पश्चिमी जिला प्रभारी दीपक पांडेय ने प्रेस के माध्यम से राज्य सरकार से मांग करता है की स्कूल कोचिंग को जल्द 50% छात्रों की उपस्थिति मे खोला जाए
दीपक पांडेय ने कहा की राज्य सरकार सप्ताह मे कम से कम 4 दिन ही खुले ताकि छात्रों को पढाई पे असर ना हो और ओन लाइन कार्य होने शिक्षण संस्थान की गुणवता पे भारी प्रभाव पड़ रहा है साथ ही कई कोचिंग संस्थान के मालिक को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है