FeaturedNational

सोनी ने लंबी बैटरी लाइफ के साथ पावरफुल वायरलेस पार्टी स्पीकर की नई ‘एक्स -सिरीज’ रेंज पेश की

जमशेदपुर / रांची : सोनी इंडिया ने मेगा बास और लाइव साउंड के साथ पावर्ड वायरलेस पोर्टेबल स्पीकर्स – एसआरएस-एक्सपी700, एसआरएस-एक्सपी500 और एसआरएस-एक्सजी500 की अपनी नई रेंज की घोषणा की, जो उन्हें इनडोर और आउटडोर एक्टिविटिज़ के लिए उपयुक्त बनाती है। स्पीकरों की नई एक्स-सिरीज रेंज को विशेष रूप से म्यूजिक की किसी भी शैली का लुत्फ उठाने के लिए शक्तिशाली और वाइड-स्प्रेड साउंड देने करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। आप एक ऐसा स्पीकर चुन सकते हैं जो साउंड की क्वालिटी, पोर्टेबिलिटी, ड्यूरेबिलिटी और लाइटिंग पर च्वाइस की वाइड रेंज के साथ आपको पूरी तरह से सूट करता है। बेहतर म्यूजिक एक्सपीरियंस के लिए मेगा बास और लाइव साउंड मोड के साथ इनोवेटिव एक्स -बैलेंस्ड स्पीकर यूनिट एक्स-सिरीज के स्पीकर्स में सोनी का इनोवेटिव एक्स – बैलेंस्ड है। इसके अलावा 30 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ के साथ आप इसे कहीं भी ले जा सकते है। सोनी की आईपीएक्स4 और आईपी66 रेटिंग के साथ वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ फीचर के साथ म्यूजिक का अनलिमिटेड आनंद ले सकते हैं। वहीँ आपके म्यूजिक कलेक्शन की निर्बाध स्ट्रीमिंग के लिए ब्लूटूथ कंपेटिबल इसमें उपलब्ध हैं।
यह सोनी रिटेल स्टोर्स (सोनी सेंटर और सोनी एक्सक्लूसिव ), सोनी के पोर्टल, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और ई-कॉमर्स पोर्टल्स के जरिए बुक किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button