FeaturedJamshedpurJharkhand
सोनारी स्वर्ण बिहार में झामुमो नेता गोपाल महतो ने किया झंडातोलन
जमशेदपुर। सोनारी, स्वर्ण बिहार फ्लैट, श्री श्री सार्वजनिक आषाढ़ी काली मंदिर प्रांगण में झारखण्डवासी विकास समिति के कार्यालय के समक्ष झारखण्डवासी विकास समिति के द्वारा 73 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झण्डा तोलन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी झामुमो युवा नेता गोपाल महतो के हाथों झण्डा तोलन किया गया। फिर बच्चों के बीच चौक्लेट वितरण किया गया।
मौके पर झारखण्डवासी विकास समिति के संस्थापक एवं महासचिव मनिल महतो, श्रीमती पूनम बर्मा, अकिंत सिंह, राजेश महतो, बापी मुखर्जी, विष्णु महतो, रोहित लोहरा, बाबू राम महतो, राम सिंह, शिव शंकर महतो, रोकी सिंह सरदार, सक्षम महतो, संतोष प्रजापति, शिवा बर्मा, बरूण बागती, रवि भूषण, हरेन्दर, लाल चंद,भरत इत्यादि और भी लोग मौजूद थे।