FeaturedJamshedpur
सोनारी वीरांगना ने बच्चों में दीया बत्ती और मिठाईयां बांटी

जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन की सोनारी मंडल ईकाई के द्वारा राम मंदिर, के समीप बस्ती में दीपावाली को लेकर जरूरतमंद बच्चों में दीया बत्ती और मिठाईयां वितरित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित वीरांगना की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री भारती सिंह ने ऐसे कल्याणकारी आयोजन अन्य इकाइयों के द्वारा भी आयोजित करने का आग्रह किया l आयोजन का नेतृत्व सोनारी ईकाई की महासचिव नीलम सिंह ने किया। आयोजन में सोनारी वीरांगना की अध्यक्ष मिनी सिंह, पदाधिकारी एडबोकेट रीना सिंह, मंजु सिंह, माला सिंह आदि उपस्थित थी ।