FeaturedJamshedpur
सेवा; हेल्पिंग इंडिया टूगेदर की तरफ से लगा नेत्र जांच शिविर
हेल्पिंग इंडिया टूगेदर संस्था की तरफ से निशुल्क नेत्र जांच शिविर मानगो में शनिवार की सुबह १० बजे से लगाया गया संस्था की अध्यक्ष फातिमा शाहीन ने बताया की हेल्पिंग इंडिया टूगेदर संस्था हमेशा समाज के लिए इस तरह कार्यकर्म लगातार जारी रहेंगे जांच शिविर में आज कुल ९५ लोगो ने अपना जांच करवाया संस्था के मुनीर खान ने बताया की जांच शिविर में आये लोगो को संस्था के तरफ से मुफ्त में दवाये दी जायेगी