आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 70.75 अंक की तेजी के साथ 55508.04 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 5.20 अंक की तेजी के साथ 16534.30 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,694 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,006 शेयर तेजी के साथ और 565 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 123 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
टाट स्टील का शेयर करीब 24 रुपये की तेजी के साथ 1,485.55 रुपये के स्तर पर खुला।
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 788.80 रुपये के स्तर पर खुला।
बीपीसीएल का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 458.35 रुपये के स्तर पर खुला।
ग्रेसिम का शेयर करीब 14 रुपये की तेजी के साथ 1,511.35 रुपये के स्तर पर खुला।
सिपला का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 899.65 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 183.20 रुपये के स्तर पर खुला।
टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 1,375.05 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 305.25 रुपये के स्तर पर खुला।
टीसीएस का शेयर करीब 20 रुपये की गिरावट के साथ 3,443.55 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा कंज्यूमर का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 801.65 रुपये के स्तर पर खुला।