FeaturedNational

सेंसेक्स की तेज शुरुआत, 228 अंक बढ़कर खुला

मंगलवार 03 अगस्त

आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 227.55 अंक की तेजी के साथ 53178.18 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 58.30 अंक की तेजी के साथ 15943.50 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 2,491 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,759 शेयर तेजी के साथ और 661 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 71 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

आज सुबह दुनियाभर के शेयर बाजारों से मिले जुले संकेतों मिल रहे थे। ऐसे में भारतीय शेयर बाजार में तेज शुरुआत को अच्छा माना जा सकता है। इससे पहले कल भी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था।

stock market

निफ्टी के टॉप गेनर

एशियन पेंट्स का शेयर करीब 64 रुपये की तेजी के साथ 3,038.00 रुपये के स्तर पर खुला।

एचडीएफसी का शेयर करीब 47 रुपये की तेजी के साथ 2,509.30 रुपये के स्तर पर खुला।

पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 174.10 रुपये के स्तर पर खुला।

अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 11 रुपये की तेजी के साथ 702.90 रुपये के स्तर पर खुला।

टाइटन कंपनी का शेयर करीब 21 रुपये की तेजी के साथ 1,792.05 रुपये के स्तर पर खुला।

निफ्टी के टॉप लूजर

ग्रेसिम का शेयर करीब 42 रुपये की गिरावट के साथ 1,549.90 रुपये के स्तर पर खुला।

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 741.15 रुपये के स्तर पर खुला।

ओएनजीसी का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 116.30 रुपये के स्तर पर खुला।

बजाज ऑटो का शेयर करीब 25 रुपये की गिरावट के साथ 3,816.70 रुपये के स्तर पर खुला।

एचसीएल टेक का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 1,030.60 रुपये के स्तर पर खुला।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker