FeaturedJamshedpurJharkhand

बारीडीह स्टूडेंट क्लब पोस्ट ऑफिस दुर्गा पूजा कमेटी का अध्यक्ष बने जयमंजय पांडे

जमशेदपुर: बारीडीह स्टूडेंट्स क्लब पोस्ट ऑफिस मैदान में आयोजित दुर्गा पूजा कमेटी का पुर्नगठन संपन्न हुआ। इस वर्ष सर्व सम्मति से जन्मजय पांडे को अध्यक्ष, अश्वनी शर्मा को उपाध्यक्ष, बिमल कांत ओझा को जनरल सेक्रेटरी, सुमित राजहंस एवं आशीष झा को कोशाध्यक्ष, धरमबीर सिंह एवं बृजमोहन साह को सह कोशाध्यक्ष,सुनील गुप्ता को भोग इंचार्ज, अनूप डे को पूजा इंचार्ज बनाया गया। इस मीटिंग में कमिटी के संस्थापक रहे रामा शंकर शर्मा (रामा भैया) भी उपस्थित थे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा का विधिवत आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष पूजा में पंडाल की सजावट इंद्रा टेंट के द्वारा किया जाएगा साथ ही विधुत सज्जा एवं मूर्ति मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी।
इस अवसर पर अभय सिंह, अमित सिंह, चिंटू सिंह, अमित श्रीवास्तव, एस के नमता, पियूष, दीपक मिश्रा, मानेश्वर गौड़, प्रकाश वर्मा, भोलू तिवारी, गुड्डू यादव, कन्हैया, द्रविड़, आशीष सिंह के अलावा कमिटी के अन्य गण्यमान लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button