FeaturedJamshedpurJharkhand

सील की गई बिल्डिंग का सील तोड़ा, सूचना मिलने पर पुनः सील दोषियों पर कार्यवाही की मांग ;जमशेदपुर

जमशेदपुर;कल दिनांक 12 अगस्त को मानगो नगर निगम द्वारा मानगो डिमना रोड तथा जवाहर नगर में नक्शा विचलन कर बनाए जा रहे दो इमारतों को सील किया गया था, जिसमें से डिमना रोड स्थित भाजपा नेता विकास सिंह के सील किये गये इमारत को कुछ ही घंटो में सीलमुक्त कर दिया गया था, जबकि यह इमारत सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई जा रही है।मानगो वासीयों द्वारा इसकी सुचना पुर्व छात्र नेता पवन सिंह को दी गई,

जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय को इस संबंध में सुचित किया गया, तथ्पश्चात मानगो नगर निगम ने आपा-धापी में डिमना रोड स्थित इमारत को सील किया। हमने कार्यपालक अधिकारी से मांग की है कि बिना आदेश जिन अफसरो ने यह कृत किया है उनपर कडी़ कार्यवाई हो अथवा संबंधित दोषी लोगो पर अविलम्ब FIR दर्ज करे वरना हम मानगोवासी 17 अगस्त को मानगो नगर निगम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।इस प्रतिनिधि मंडल में पवन सिंह ,पिंटु सिंह, हेमन्त पाठक, राजेश महतो, अभिमन्यु कुमार,एंव प्रशांत कुमार आदि मानगो के युवक शामिल थे।

Related Articles

Back to top button