FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सीयूइटी की प्रक्रिया से नामांकन पर विरोध होगा साथ ही इंटर की पढाई कोल्हान के सभी अंगीभूत डिग्री महाविधालय बंद नहीं होने देंगे – दीपक पांडेय

जमशेदपुर। कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा के संरक्षक दीपक पांडेय ने प्रेस बिञप्ति जारी करते हुए कहा की कोल्हान वि वि में सीयूईटी के तहत छात्रों का ग्रेजुशन में नामांकन लेना सिर्फ छात्रों का आर्थिक दोहन करने की योजना है इसे अविलम्ब रद्द करना चाहिए कोल्हान के छात्र छात्रा प्रवेश परीक्षा देने लिए सहर से बहार कियु जायेंगे
वही कोल्हान के अंगीभूत महाविधालय से इंटर को अलग करना छात्र विरोधी कार्य है दीपक पांडेय ने बताया की केंद्र सरकार द्वारा झारखण्ड में नई राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 के तहत लागु किया गया इसके तहत १२वी के बाद ग्रेजुशन में नामांकन लेने के लिए सीयूईटी इंट्रेस्ट परीक्षा अनिवार्य है जिसके लिए काफी मोटी रकम 700 से 1300 तक लिया गया .वही दूसरी और झारखण्ड में 12 वि का रिजल्ट भी देर से आता है .इसमें कई हजार छात्रों का नामांकन रुक जायेगा .अगर पुनः कोल्हान वि वि ग्रेजुशन का नामांकन चांसलर प्रोटल से लेता है तो छात्रों को कम वजट में पढाई कर सकते है साथ ग्रामीण छात्रों को काफी राहत मिलेगा और आर्थिक समस्या भी नहीं होगा .दीपक पांडेय ने बताया की सरकार की और से फरमान जारी किया गया है की 2020 नई राष्ट्रीय शिक्षा निति तहत किसी भी डिग्री महाविधालय में इंटर का पढाई नहीं होगा तब ये हजारो छात्र कहा जायेंगे पहले सरकार इन छात्रों के लिए वैकल्पिक महाविधालय का इंतजाम करे : और साथ ही इंटर पढ़ाने वाले शिक्षक कर्मचारी एक ही झटके में सड़क पे जायेंगे जिसे कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा कभी बर्दास्त नहीं करेगा .अगर दोनों प्रक्रिया में कोल्हान वि वि अपना हस्तक्षेप नहीं करेगा सहर उग्र आंदोलन के हम सभी छात्र और छात्र नेता बाध्य होंगे।

Related Articles

Back to top button