FeaturedJamshedpurJharkhand

सिंहभूम चैम्बर का दीवाली मिलन समारोह गुरूवार, 16 नवंबर को गुजराती सनातन समाज, बिष्टुपुर में कोलकाता का सूफी बैण्ड होगा मुख्य आकर्षण

जमशेदपुर;सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन बृहस्पतिवार, दिनांक 16 नवंबर, 2023 को संध्या 7.30 बजे से गुजराती सनातन समाज, बिष्टुपुर में आयोजित किया जायेगा। सिंहभूम चैम्बर प्रत्येक वर्ष दीपावली के शुभ अवसर पर अपने सदस्यों के परिवार सहित सामूहिक मिलन हेतु दीपावली मिलन समारोह आयोजित करती है जिसमें सदस्य अपने परिवार सहित सम्मिलित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सहभोज का आनंद लेते हैं।

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने जानकारी दी कि दीपावली मिलन समारोह का आयोजन प्रत्येक वर्ष चैम्बर भवन में किया जाता था लेकिन सदस्यों की बढ़ती संख्या को देखते हुये इस बार यह आयोजन गुजराती सनातन समाज में और अधिक भव्य एवं सुसज्जित तरीके से किया जायेगा। दीपावली मिलन समरोह में शामिल होने के लिये शहर के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।

उपाध्यक्ष, जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने बताया कि इस बार दीपावली मिलन समारोह का मुख्य आकर्षण कोलकाता का सूफी बैण्ड होगा।

मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि दीपावली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सहभोज की व्यवस्था भी होगी।

दीपावली मिलन समारोह को सफल बनाने में उपाध्यक्ष, व्यापार एवं वाणिज्य अनिल मोदी, उपाध्यक्ष वित्त एवं कराधान अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष उद्योग पुनीत कांवटिया, उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव व्यापार एवं वाणिज्य भरत मकानी, सचिव, वित्त एवं कराधान अंशुल रिंगसिया, सचिव, उद्योग विनोद शर्मा, सचिव जनसंपर्क एवं कल्याण सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया एवं अन्य कार्यसमिति सदस्य जोरशोर से लगे हुये हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker