सहारा सिटी के बेटों का सी बी एस ई एवं आई सी एस ई बोर्ड में स्टेट टॉप करने पर स्वतंत्रता दिवस पर हुआ- सम्मान
जमशेदपुर। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सहारा सिटी कॉलोनी में सोसाइटी के प्रेसिडेंट श्री पी के सिंहा एवं सचिव सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में कल्चरल कमिटी ने शानदार प्रोग्राम आयोजित किया। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व कक्षा एक से दसवीं तक के बच्चों का ड्राइंग कंपटीशन हुआ। जिसमें नर्सरी से पांचवी कक्षा तक में…विजेता
प्रथम- जेयान आलम
द्वितीय- सोनाली कुमारी
तृतीय-अंशिता यादव
कक्षा 6 से कक्षा 10 तक में..
प्रथम- शयमा नाज़
द्वितीय- आस्था सिंह
तृतीय- नाज़नीन बेगम
प्रोत्साहन पुरस्कार वेदिका और तनया कौर को दिया गया। इसके साथ ही हर वर्ष मैट्रिक और इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक लाने वाले कॉलोनी के तीन मैट्रिक और तीन इण्टरमीडिएट के बच्चों को भागीरथ ट्रॉफी से किया जाता है। इस वर्ष भागीरथ ट्रॉफी 2021 के विजेता बने…
मैट्रिक-
1 मनमत मिश्रा सी बी एस सी स्टेट टॉपर-प्रथम
2 बी बनर्जी- द्वितीय
3 आदिबा आरुज- तृतीय
इंटरमीडिएट
1इशिता पॉल-प्रथम
2 आरुबा आरिज-द्वितीय
जबकि आई सी एस ई स्टेट टॉपर सुनील झा जी के पुत्र संभव झा को स्पेशल पुरस्कार से सोसाइटी के पदाधिकरियों ने सम्मानित किया। ड्राइंग कंपटीशन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार सोसाइटी की तरफ से दिया गया।झंडा तोलन के बाद राष्ट्रगान, प्रतिभा सम्मान एवं सोसाइटी के अध्यक्ष एवं सचिव महोदय ने कॉलोनी को संबोधित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम 11:00 बजे से 1:00 बजे तक चला जिसमें नित्य. गान, सोलो गीत एवं ग्रुप डांस में कॉलोनी के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसका कॉलोनी वासियों ने करतल ध्वनियों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस खुशी के मौके पर जलेबी, समोसा, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, चौमिन और चॉकलेट की व्यवस्था की गई थी। सोसाइटी के प्रेसिडेंट ने कॉलोनी में अनुशासन बनाए रखने की अपील की जबकि सचिव ने कर्म की प्रधानता एवं कॉलोनी वासियों द्वारा सफाई अनुशासन बनाए रखने में सहयोग की अपील की जिससे सहारा सिटी को जमशेदपुर का सबसे बेहतरीन कॉलोनी बनाया जा सके। हमें जाति-पाति से ऊपर उठकर देश का एक सच्चा नागरिक होने के नाते अपना नागरिक धर्म निभाते हुए अपने बच्चों को अच्छा संस्कार देकर देश का गौरव बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने का अपील किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसायटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद शमीमुद्दीन कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद शर्मा के साथ साथ कल्चरल कमेटी से श्री एस एन पाल सादिक साजिद असर धीरज झा इलियास शाहबाज जावेद विशाल पारीक श्री जटाशंकर एवं सिक्योरिटी कर्मी, सफाई कर्मी के साथ-साथ पूरे कॉलोनी वासियों का भरपूर सहयोग मिला।