FeaturedJamshedpurJharkhandNational

टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में महात्मा हंसराज की जयंती मनाई

गुवा । टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में बुधवार को शिक्षाविद महात्मा हंसराज की जयंती मनायी गई। विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार भुइंया ने महात्मा हंसराज जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात बच्चों ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने हवन किया और महात्मा जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। बच्चों ने महात्मा हंसराज की जीवनी पर प्रकाश डाला।प्राचार्य ने मौके पर कहा कि महात्मा हंसराज का योगदान भारतीय आर्य समाज में अमूल्य है। डीएवी स्कूल व काॅलेजों के संस्थापक महर्षि दयानंद के भक्त महात्मा हंसराज जी ने भारतीय प्राचीन सभ्यता, संस्कृति के साथ-साथ आधुनिक ज्ञान, विज्ञान में एक नई शिक्षा पद्धति चालू की। भारत में डीएवी शिक्षण संस्थान जो कि हमारी आने वाली पीढ़ी को वैदिक व आधुनिक दोनों है शिक्षाओं से अलंकृत कर रहा है, इसका श्रेय महात्मा हंसराज जी को जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीसीए प्रभारी देवेन्द्र कुमार देव का योगदान सराहनीय रहा। तत्पश्चात शांति पाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button