ChaibasaFeatured

सरायकेला प्रखंड सभागार में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 से संबंधित प्रशिक्षण सम्पन्न

तिलक कु वर्मा
सराईकेला; सरायकेला प्रखंड सभागार में किया गया
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में 51 अ0ज0 जा0 सरायकेला के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृतुन्जय कुमार एवं सभी बीएलओ पर्यवेक्षक तथा 57 अ0ज0जा0 खरसावां के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी एवं सभी बीएलओ पर्यवेक्षक उपस्थित हुए। प्रशिक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा एस0एस0आर0 2022 के सफल क्रियान्वयन हेतु विस्तृत पूर्वक जानकारी साझा कि गई । बताया गया कि किसी भी परिस्थिति में योग्य महिला, पुरुष का नाम मतदाता सूची में न छूटे इसलिए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक करें। सभी प्रपत्र फॉर्म 6, 7, 8 गरुड़ा ऐप से प्रविष्ट करें । मतदान केंद्र अंतर्गत अनुभवों का सही-सही गठन करें।
ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम जिले के कुचाई प्रखंड में अंचल अधिकारी श्री रवि कुमार के मैं भी आयोजित की गई जहाँ सभी बीएलओ सुपरवाइजर को मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 से संबंधित जानकारी साझा किया गया।

Related Articles

Back to top button