सपा प्रत्याशी नेता महेश शर्मा उर्फ गोल्डी भैया ने सौंख में किया जनसंपर्क और प्रेस वार्ता।

रिपोर्ट हरवीर सिंह चौधरी
गोवर्धन विधानसभा 83 के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महेश शर्मा उर्फ गोल्डी भैया आज 30 नवंबर 2021 को सौंख कस्वा और देहात में जनसंपर्क को आए
सपा प्रत्याशी महेश शर्मा उर्फ गोल्डी भैया ने कहा मैं गरीब मजदूर और किसान भाइयों का दर्द जानता हूं जो इस मौजूदा सरकार में झेलना पड़ रहा है आज हर वर्ग महंगाई की मार झेल रहे महिलाएं असुरक्षित नहीं है युवा बेरोजगार हो गए
समाजवादी सरकार ही ऐसी सरकार है जो हर वर्ग का हर जाति का हर धर्म को समान रूप से देखती हैं और इस समय उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही जीत की प्रबल दावेदार है इसका कारण मौजूदा सरकार की किसान विरोधी नीति और हटीला पन है जिस तरीके से मौजूदा सरकार में किसानों को कुचला गया है आम आदमी की जेब पर महंगाई के द्वारा डाका डाला गया है तथा मीडिया के साथ अभद्रता की गई है यही आगामी 2022 में मौजूदा सरकार के विफलता के कारण होंगे प्रदेश और देश की जनता बदलाव चाहती है क्योंकि जनता अब जान गई है कि झूठे वादे और भ्रमित करने वाली बातों से उन्हें धोखा दिया गया है लेकिन अब यह राजनीति जनता के बीच नहीं चलने की सपा प्रत्याशी महेश शर्मा उर्फ गोल्डी भैया ने कहा क्षेत्रीय जनता का स्नेह मुझे मिल रहा है और मैं हमेशा क्षेत्रीय जनता के लिए दिन-रात सेवा भाव में हाजिर रहूंगा
ऐसे नेता जो वोट मांगने के समय हाथ जोड़ते हैं लेकिन जब सत्ता हाथ में आ जाती है तो एक गरीब किसान मजदूर दरवाजे के बाहर खड़ा रहता है मगर नेता बाहर निकल कर उससे बात तक नहीं करते सपा सरकार में ऐसा नहीं होगा
सपा सरकार गरीब मजदूर किसान की सरकार होगी