FeaturedJamshedpurJharkhand

श्री श्री हनुमान मंदिर में हुआ मंगल आरती, हिंदुतब पर हुई चर्चा


जमशेदपुर: मंगलवार को श्री श्री हनुमान मंदिर साक्ची जमशेदपुर में मंगल आरती हुई। जुटे सैकड़ो लोग बटे लड्डू और खीर जिसमें शहर के कई प्रबुद्ध लोगो ने हाजिरी लगाई। उक्त अवसर पर मन्दिर कमिटी के राकेश साहू ने बिगत दिनों विधायक सरयू राय द्वारा मन्दिर में आरती में शामिल होने और उनके समर्थकों द्वारा यह बात बताना की स्थानिय लोगो के सहयोग से मन्दिर निर्माण कराने की बात हास्यस्पद लग रहा है। राकेश साहू ने यह भी कहा कि सरयू राय जैसे बुद्धजीवि लोग यह बताए कि स्थानीय कौन है क्या पूर्वी की जनता यही दिन के लिये आपको जनप्रतिनिधि चुना था कि आप मन्दिर का निर्माण कार्य मे अवरुद्ध पैदा कर विवादित कर दीजिए ,ऐसे घृणित मानसिकता वाले लोगो के बीच घिर कर आपकीं मानसिकता भी घृणित हो गई है इससे बाज आइये और ईश्वरीय कार्य अवरुद्ध करने का परिणाम आगामी दिनों में अवश्य मिलेगा, साथ ही राकेश साहू ने यह भी कहा कि मन्दिर निर्माण होगा जरुर होगा कानून का सम्मान करते है और कानून से सहमत होने के बाद पुनः उसी जोश और जुनून के साथ मन्दिर का निर्माण होगा ।
मंगल आरती में सनातन उत्सव समिति के संस्थापक सदस्य चिन्टू सिंह, वुर सिंह, अप्पू तिवारी,ललित राव, अखण्ड प्रताप सिंह, राजेश त्रिपाठी,कुलदीप सिंह, चुनमुन सिंह, मनीष सिंह, प्रतीक सिंह, अमृत सिंह, अभय सिंह, लक्की सिंह, साहिल पति, सन्नी कुमार, विशु कुँवर,बीरेंद्र भुइयां, राज शर्मा, सुजल कुमार, भोलू कुमार, दीपक शुक्ला, अदिय्य सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button