श्रमिको का शोषण बर्दास्त नही ,,मुकेश कुमार कोल
महिला सहायता समूहों की अनदेखी न करे ग्राम प्रधान बंधू
नेहा तिवारी
प्रयागराज। भाजपा ब्लाँक प्रमुख कोराव मुकेश कुमार कोल ने श्रम विभाग व्दारा श्रमिकों के साथ अनदेखी किए जाने व स्वार्थ के चक्कर मे मजदूरो का आवेदन योजनाओ का मनमाने ढंग से निरस्त किए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया।साथ ही ग्राम प्रधानो से महिला स्वयं सहायता समूहो ने अपने ब्लाक परिसर मे स्थित कार्यालयो कक्ष मे जन सुनवाई के दौरान श्रम विभाग से पंजीकृत श्रमिक सदस्यो की शिकायतो तथा महिला समूहों की मांगो पर उक्त बाते कहीं। श्रमिको का रोना था कि श्रम विभाग मे कुछ श्रम इंस्पेक्टर ने दलाल पाले हुए है जिससे उन्ही के माध्यम से आवेदन को पास किया जाता है।शेष श्रमिकों के फार्म दो दो साल से पेडिंग पडे़ है। जांच तक नही हुई बल्की निरस्त कर दे रहे है ,जिससे श्रमिकों मे आक्रोश है। प्रमुख ने स्वत: संज्ञान मे लिया और विधायक के माध्यम से अवश्यक कार्यवाही कराए जाने की बात कहीं। सुनवाई मे महिलाओ ने शिकायत किया कि ग्राम प्रधान लोग समूहो की महिलाओं सदस्यो को कैंटिल सेड आदि का लाभ नही दिला रहे । जिस पर प्रमुख ने ग्राम प्रधान से समूहो की सदस्यो का विशेष ध्यान देने का आव्हान किया है । उक्त जनसुनवाई मे कयी ग्राम प्रधान ,सदस्य क्षेत्र पंचायत ,आम जन मौजूद रहे।