शौर्य चक्र शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर मनोरंजन कुमार को पुर्व सैनिक एवं कॉलोनी वासियों ने दी श्रद्धांजलि
जमशेदपुर। 2014 में मुम्बई हार्बर के समीप पनडुब्बी हादसे में शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर मनोरंजन कुमार की 9 वीं पुण्यतिथि पर बालिगुमा स्थित वास्तु विहार में उनके प्रतिमा पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों एवं कॉलोनी के निवासियों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने शहीद के बलिदान के बारे में चर्चा किया एवं नम आंखों से उन्हें याद किया। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरिष्ठ सदस्य श्री सुशील कुमार सिंह एवं अंशुमन ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए सैनिक के योगदान एवं समाज में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। आज के मौके पर परिवार पुर्व विधायक श्री सरयू राय एवं पुर्व निगम के कार्यपालक अधिकारी दीपक सहाय द्वारा शहीद के नाम पर एक पार्क बनवाने के लिए लगभग चार साल पहले शिलान्यास किया गया था जो आज तक अधूरा ही रह गया। जबकि परिवार एवं कॉलोनी के सहयोग से कॉलोनी के नामकरण एवं कॉलोनी में मूर्ती स्थापित कराया गया। लेकिन आज भी जनप्रतिनिधियों एवं सरकार से शहीद के नाम पार्क या शहर के किसी मुख्य चौक नामकरण वीर के नाम कराने की अभिलाषा अधूरी है। जपस्थित कॉलोनी वासियों एवं पुर्व सैनिकों ने दो मिनट का मौन एवं दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी। आज की सभा का संचालन पूर्व सैनिक हरेंदु शर्मा एवं धन्यबाद ज्ञापन अंशुमन ठाकुर ने किया। इस अवसर पर मुख्यरूप से वरुण कुमार विनय यादव हंसराज सिंह अनिल राय कमल बश ठाकुर सत्यप्रकाश के साथ सैकड़ो कॉलोनी की महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।