FeaturedJamshedpurJharkhandSports

कोल्हान विश्वविद्यालय ने मगध विश्वविद्यालय को रोमांचक मुकाबले में 26 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

Chaibasa;कोल्हान विश्वविद्यालय ने मगध विश्वविद्यालय को रोमांचक मुकाबले में 26 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में किया प्रवेश.पूर्वी क्षेत्र इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता में कोल्हान विश्वविद्यालय ने मगध विश्वविद्यालय को रोमांचक मुकाबले में 26 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है ,इसके साथ कोल्हान विश्वविद्यालय इस प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है । कोल्हान अब अपना अगला मुकाबला हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से 1 मार्च खेलेगा, बता दें कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय पिछले साल प्रतियोगिता का उपविजेता रहा है। ओडिशा के भुनेश्वर वह कटक में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में कोल्हन विश्वविद्यालय ने इस मैच को अपने खिलाड़ियों के संतुलित प्रदर्शन से जीता है फिर एक बार टॉस हारकर कोल्हान विश्वविद्यालय ने बल्लेबाजी करना शुरू किया और बल्लेबाजी की शुरुआत से ही कोल्हन विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने अपने मंसूबे साफ कर दिए थे कप्तान अमरजीत सिंह और कुमार करण ने शानदार बल्लेबाजी किया और बिना कोई विकेट गवाएं महज 10 ओवर में टीम का स्कोर 80 के पार पहुंचा दिया लेकिन 44 के निजी स्कोर पर करण अपना विकेट गंवा बैठे और मात्र 6 रन से वह अर्धशतक लगाने से चूक गए। कप्तान अमरजीत टीम के 96 के स्कोर पर अपना विकेट गवां बैठे और 51 के निजी स्कोर पर वह अपना विकेट गंवा बैठे जिसके बाद भानु आनंद बल्लेबाजी करने के आए और कुमार कुशाग्रह ने साथ 150 रनों से अधिक की साझेदारी की कुमार कुशाग्रह ने 200 के स्ट्राइक रेट से मात्र 35 गेंदों पर 71 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 4 छक्के और 6 चौके शामिल थे वही भानु आनंद ने 45 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 8 चौके शामिल थे इसी के साथ कोल्हान निर्धारित 25 ओवर में 250 का आंकड़ा पार कर दिया और मगध विश्वविद्यालय को जीत के लिए 25 ओवर में 251 रनों का लक्ष्य दिया.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker