शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज पर पहुंचकर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया गया
जमशेदपुर । जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर नागरिक संघर्ष समिति के बैनर तले लंबे समय से संघर्षरत नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ आंदोलनकारी जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज पर पहुंचकर निर्माण स्थल का निरीक्षण करने के बाद एक बैठक कर जनहित में सभी पहलुओं पर विचार किया गया बैठक में नागरिकों द्वारा पैदल आने जाने वाले लोगों के लिए रेलवे फाटक से पैदल आने-जाने के लिए फूड ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए इसके अलावा ओवर ब्रिज पर लाइट की व्यवस्था की जाए स्थानीय लोगों ने ओवर ब्रिज पर अलकतरा से बनी सड़क देखने पर कहा कि अभी से रोड की गिट्टी बाहर बिखरी पड़ी है इसलिए इसकी गुणवत्ता की जांच भी की जानी चाहिए बैठक में तय हुआ कि जब तक रेलवे फाटक पर फुटओवर ब्रिज नहीं बन जाता है तब तक जुलाई रेलवे फाटक को बंद नहीं करने दिया जाएगा बैठक में सरदार शैलेंद्र सिंह ने गत 12 नवंबर को रेलवे के डीआरएम श्री अरुण राठौर जी इन मुद्दों पर हुई बातचीत की सारी बातें रखी बैठक के बाद बर्मामाइंस रेलवे ओवरब्रिज की जर्जर सड़क जुगसलाई रेलवे फाटक से जुगसलाई अंडर ब्रिज तक रेलवे लाइन के समानांतर रोड बनाने राज होटल के सामने बंद पड़ी डबल स्टेशन रोड का एक हिस्से का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण करने में संरक्षक जोगी मिश्रा रामा शंकर शर्मा अजय कुमार पांडे मोहम्मद जुबेद बाबू खान शत्रुघन सिंह दीपक कुमार सिंह रवि शंकर सिंह रणजीत सिंह बंटी सिंह विष्णु सिंह महमूद आलम पोलू बदरुद्दीन सुखदेव शर्मा पिंटू सिंह अशोक मित्तल रामजी शर्मा मुकेश देवकृष्ण दुबे मुन्ना सिंह विदा पाठक वसीम राजा एमडी कौशिक रमेश ठाकुर एमडी साहब मुस्ताक आलम नंदू तिवारी बाबर अली आदि कई अन्य लोग शामिल थे।