FeaturedJamshedpurJharkhand
शिक्षित बेरोजगार मंगलाहट दुकानदार संघ के पुनः अध्यक्ष बने शाही आदिल
आज दिनांक 11.8.2021 दिन बुधवार को शिक्षित बेरोजगार मंगलाहट दुकानदार संघ की एक बैठक साकची बाटा चौक के प्रांगण में शेख अख्तर की अध्यक्षता में की गई।
उक्त बैठक में स्वास्थ्य कारणों से दिनांक 23.06.21 को इस्तीफा देने वाले पूर्व अध्यक्ष शाही आदिल के स्वास्थ्य में सुधार होने के कारण उन्हें सर्वसम्मति से फिर से दुकानदारों ने कमेटी का नया अध्यक्ष चुन लिया। दुकानदारों ने वर्तमान अध्यक्ष विनोद कुमार को फिर से नई कमेटी का महामंत्री सर्वसम्मति से बनाया। बैठक में शाही आदि ने कहा कि जल्द से जल्द दुकानदारों को फिर से रोजगार दिलाने का प्रयास करेंगे,और राज्य सरकार से और जिला प्रसासन से माँग करते है कि जल्द से जल्द गरीब दुकानदारो को बसाया जाए।