Uncategorized

शहीदी कलाम के साथ संपन्न हुआ अब्दुर रहीम शाह उर्फ चुना शाह बाबा का उर्स शरीफ

जमशेदपुर: शहीदी कलाम के साथ आज बादशाह अब्दुर रहीम शाह उर्फ चुना शाह बाबा रहमतुल्ला अलैह का 53वाँ सालाना उर्स शरीफ संपन्न हुआ। कुरआन पाक की तिलावत से शुरू हुआ उर्स के आज अंतिम दिन अकीदतमंदों ने पेश की चादर। वही सुबह से दूर दराज से जायरीनों का आना जाना लगा रहा। दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक लंगर जायरीनों के बीच बांटा गया। हर कोई अपनी मुराद लेकर बाबा के दरगाह में पहुंच रहे थे। कोई फतियाह पढ़ने में मशरूफ थे कोई बाबा के धूनी में बैठ अपनी परेशानियों से निजात पाने में मग्न थे। हर तरफ माहौल काफी खुशनुमा नजर आ था। धूनी के बगल में डेग में लगातार लंगर बन रहा था। रात 9 बजे कव्वाली शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रही। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में रात दिन चुनाशाह बाबा दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल लतीफ, उपाध्यक्ष जमना प्रसाद सिंह, महासचिव, हाजी कुतुबुद्दीन, सहायक महासचिव डॉ जिया अहमद, कोषाध्यक्ष अब्दुल वहाब अंसारी, सहायक कोषाध्यक्ष ताज अहमद, सदस्य शेख सलाउद्दीन, राम अवतार, अजीबुल अंसारी, विश्वनाथ प्रसाद, मो कासिम (एडवोकेट), मो सलीम (एडवोकेट), मो फारूक एहसान आदि लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button