शहर में नशे के कारण हो रही है अपराधी घटनाएं : शिवपूजन सिंह
जमशेदपुर । शहर में हो रहे अपराधिक घटनाओं जैसे चोरी छिनतई बलात्कार हत्या आत्म हत्या दुर्घटना को देखते हुए जमशेदपुर नागरिक परिषद ने निष्कर्ष निकाला कि सभी अपराधिक घटनाओं का जड़ है नशा । जब कोई व्यक्ति नशा सेवन कर लेता है तो वै अपना मानसिक संतुलन खो देता है और बड़ी से बड़ी जघन्य अपराध कर बैठता है। जमशेदपुर में आज शराब और मादक पदार्थों की बिक्री खुलेआम चौंक चौराहे पर हो रहा है।आम जनता में जागरूकता लाने तथा मादक पदार्थों के अवैध बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए जमशेदपुर नागरिक परिषद और जिला प्रशासन संकल्पित होकर काम कर रहा है। इसी सन्दर्भ में आज दिनांक २१ ०२ २०२४ को सुबह 11 00 भालुबासा चौक बजरंग बली के समक्ष परिषद प्रशासन और आम जनता की एक बैठक मुख्य संयोजक शिव पुजन सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उन्होंने परिषद के गठन उद्देश्य तथा प्रशासन की भूमिका पर प्रकाश डाले जिससे प्रभावित होकर डी एस पी भोला प्रसाद सिंह और थाना प्रभारी मनोज तिवारी ने कहा कि परिषद और आम जनता का ऐसा ही सहयोग रहा तो निश्चित हमलोग शहर को अपराध मुक्त बना सकते जो झारखंड राज्य के लिए एक मिसाल कायम होगा रमेश कुमार श्रीनिवास तिवारी मुन्ना चौबे अनिता सिंह रेनू सिंह तथा तमाम उपस्थिति आम जनता ने इसकी सराहना किये और हर सम्भव सहयोग करने का संकल्प लिये। जम्बु अखाड़ा के संचालक सभी लोगों का स्वागत किये तथा सभी को चाय नाश्ता की व्यवस्था किये नशा उन्मूलन के संयोजक श्रीनिवास तिवारी मुन्ना चौबे डी डी त्रिपाठी को मुख्य संयोजक ने काफी सराहना किये और धन्यवाद दिये मंच का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डी डी त्रिपाठी ने किया।