FeaturedJamshedpurJharkhandNational

शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद, उप विकास आयुक्त सह स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी की अध्यक्षता में यूनिवर्सिटी, कॉलेज, स्कूल के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक

कैंपस परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने, युवा वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करने का दिया संदेश

जमशेदपुर। मतदान करना प्रत्येक नागरिक का अधिकार है, लोकतंत्र की मजबूती इसी में है कि मतदान की महत्ता को समझते हुए सभी आयु वर्ग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा अपने सगे-संबंधी, दोस्त, पड़ोसी को भी प्रेरित करें… ये बातें उप विकास आयुक्त सह स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री मनीष कुमार ने यूनिवर्सिटी के डीन/ प्रोफेसर, कॉलेज के प्राचार्य, स्कूल के प्रचार्य व शिक्षक के साथ समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में कही।

यूनिवर्सिटी/कॉलेज/स्कूल में बनाएं स्वीप आइकॉन

उप विकास विकास आयुक्त ने कहा कि दिव्यांग, मेधावी, सांस्कृतिक, स्पोर्ट्स आदि गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले छात्रों को स्वीप आइकॉन बनाते हुए यूनिवर्सिटी/कॉलेज/स्कूल परिसर में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन करें ताकि हर घर तक मतदान का संदेश पहुंचे। जिला प्रशासन द्वारा मतदान के प्रति शहरी उदासीनता को खत्म करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, इसमें सहयोग करें ताकि जिले के मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो और हम सभी अपने लोकतंत्र की मजबूत में अपना योगदान दे सकें ।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि माइग्रेशन, मतदान प्रक्रिया में रुचि नहीं लेना, जागरूकता की कमी आदि कारण हो सकते हैं, ऐसे मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने एवं अपने मतों का प्रयोग अवश्य करने को लेकर जागरूक करने में सभी के सहयोग की आवश्कता है। उन्होने यूनिवर्सिटी, कॉलेज व स्कूल के बच्चों के बीच फॉर्म 6 भरने, चुनाव पाठशाला, मतदाता शपथ, सोशल मीडिया पर रील बनाने, वीडियो मैसेज, पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, बाइक स्टीकर, मोबाइल स्टीकर,बैच, रंगोली, मानव श्रृंखला, क्वीज, प्रभातफेरी, वोटर आईडी के साथ सेल्फी, हस्ताक्षर अभियान, निबंध, स्लोगन आदि गतिविधियों के संचालन की बात कही।

इस अवसर पर सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों को मतदाता शपथ दिलाया गया तथा मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर मनोरंजक गतिविधि भी संचालित किए गए। उप विकास आयुक्त ने कहा कि मतदान के दिन को लोग छुट्टी का दिन समझकर घर पर नहीं बैठें बल्कि बूथ पर जाकर पहले मतदान करें फिर अन्य काम करें। मौके पर स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी-सह- जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी समेत स्वीप कोषांग के कर्मी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button