FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मायुमं स्टील सिटी सुरभि शाखा ने नौ स्थानों पर लगाया अमृत धारा

जमशेदपुर। जल ही जीवन है, जल है तो कल है, स्वच्छ जल ही अमृत हैं का सुुंदर संदेश देते हुए गुरूवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्धारा नया कीर्तिमान बनाते हुए एक ही दिन में नौ स्थानों पर अमृत धारा (शीतल एवं नर्मल पेयजल केंद्र) का उद्घाटन कर आम जनता को समर्पित किया गया। सभी नौ स्थानों पर शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल, सचिव पूजा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल एवं अमृतधारा संयोजिका नेहा अग्रवाल के संयुक्त नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए आने वाले समय में जरूरत पड़ने और भी कई अमृतधारा शाखा द्वारा स्थापित किए जाएंगे।
इनकी रही मौजूदगीः- लोकार्पण समारोह में मुख्य रूप से मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता, प्रांत महामंत्री सार्थक अग्रवाल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुगम सरायवाला, प्रांत संयोजक अमृत धारा मोहित मुनका, प्रांतीय संयोजिका मिशन कैंसर जागृति मनीषा संघी, केरला समाजम मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल नंदनी शुक्ला आदि मौजूद थे।सभी स्थानों पर उपस्थित मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोगों ने सुरभि शाखा की सभी सदस्यों का विशेष अभिवादन किया एवं बधाई दी जिनके निरंतर परिश्रम के कारण समाज एवं जन हित में यह कार्य संभव हो पाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरभि शाखा की मनीषा संघी, सिद्धि कांवटिया, रूपा अग्रवाल, प्रीति देबूका, पिंकी केडिया सहित सभी महिलाओं का योगदान रहा।
यहां लगा अमृतधाराः- केरला समाजम मॉडल स्कूल में (स्वर्गीय मुन्ना बाबू गुप्ता ट्रस्ट द्वारा प्रदत्त शंकर सिंघल के सौजन्य से), रिफ्यूजी कॉलोनी मिडिल स्कूल में (स्वर्गीय लालचंद चौधरी की पुण्य स्मृति में सरलाल ग्रुप द्वारा प्रदत) गोलमुरी शिव मंदिर में (स्वर्गीय सरस्वती देवी चौधरी की पुण्यतिथि में सरलाल ग्रुप द्वारा प्रदत्त), लक्ष्मी नगर उत्क्रमित विद्यालय बर्मा माइन्स में ( विनीता खेतान कोलकाता द्वारा प्रदत्त), रामकृष्ण मिशन स्कूल बिस्टुपुर में (स्वर्गीय मुन्ना बाबू गुप्ता ट्रस्ट द्वारा रामगोपाल चौधरी द्धारा प्रदत), काली मंदिर बेल्डी गोल्फ कोर्स में (स्वर्गीय कोयल देवी की पुण्य स्मृति में शाह परिवार बिष्टुपुर द्वारा प्रदत), आदित्यपुर इमली चौक स्थित बालाजी मंदिर में (स्वर्गीय शरबती देवी एवं स्वर्गीय देवी प्रसाद मुनका की पुण्य स्मृति में चंदा देवी विजय मूनका द्वारा प्रदत), आदित्यपुर शनि मंदिर मे (स्वर्गीय रानी देवी चौधरी के पुण्य स्मृति में सरलाल ग्रुप द्वारा प्रदत), गांधी आश्रम ,बाराद्वारी में (सुनील खेतान कोलकाता द्वारा प्रदत्त) अमृत धारा लगाया गया हैं।

Related Articles

Back to top button