FeaturedJamshedpurJharkhand

विश्व महावारी दिवस पर किशोरियों और महिलाओं को किया गया जागरूक

जमशेदपुर. विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के मौके पर आज जिले भर में किशोरियों एवं महिलाओं के बीच माहवारी स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान सरकारी आवासीय विद्यालयों, ग्राम स्तर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, गांधी कुष्ठ आश्रम बाराद्वारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों आदि में कार्यक्रम किए गए। माहवारी एक प्राकृतिक जैविक प्रक्रिया है जिसको लेकर जागरूकता के अभाव में कई मिथक और गलत धारणायें हैं । महिलाएं माहवारी स्वच्छता पर खुलकर बात करने में संकोच करती हैं, प्रत्येक वर्ष ‘वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे’ इसी को ध्यान में रखते हुए मनाया जाता है और महिलाओं को इस बात के प्रति जागरूक करने की कोशिश की जाती है कि माहवारी के दिनों में साफ-सफाई ना रखने से क्या-क्या शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं।
जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से माहवारी स्वच्छता के लिए जागरूकता बढ़ाने तथा इस मुद्दे पर बालिकाओं एवं महिलाओं को खुलकर आपस में वार्ता करने की सलाह दी गई जिससे वह अनजाने में किसी जानलेवा बीमारी की चपेट में ना आ जाएं। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य युवा लड़कियों खासकर स्कूली छात्राओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता संबंधी जरूरी जानकारी मुहैया करवाना रहा । कार्यक्रम में शामिल हुई किशोरियों एवं महिलाओं को बताया गया कि मासिक धर्म के बाद नैपकिन का निपटारा सही ढंग से करना चाहिए, इधर उधर न फेंके ताकि इन्फेक्शन का खतरा नहीं रहे।

Related Articles

Back to top button