विधायक सरयू राय ने कार्यपालक अभियंता को बिजली समस्या का समाधान का दिया निर्देश
जमशेदपुर: पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक कर बिरसानगर, बागुनहातु, कल्याण नगर, भुइयांडीह, लालभट्टा, लक्ष्मीनगर, जोजोबेड़ा समेत विभिन्न बस्तियों में जहाँ बाँस और लकडी की बल्ली से बिजली के तार घरों तक खींचा गया है। उसे बदलकर बिजली पोल लगवाने का निर्देश दिया। राय ने अधिकारियों से कहा कि बिजली के कई पोल काफी जर्जर स्थिति में झुक गया है, उसे अबिलम्ब दुरुस्त किया जाय। इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि आपके निर्देश पर कई काम शुरु हो गये हैं, परन्तु पर्याप्त समान उपलब्ध नहीं होने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक राय ने अधिकारियों से कहा कि एबी स्वीच, केबुल, कन्डक्टर, बिजली पोल एवं अन्य जरूरी सामानों की मांग अपने विभाग के संबंधित वरीय अधिकारियों से करें, जिससे लोगों को समस्या होने पर तुरंत समाधान हो सके। बिजली उपकरण स्टोर में उपलब्ध रहे इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है। विधायक राय ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा है कि लोड शेडिंग के अलावे बिजली आपूर्ति नियमित बहाल रहे इस पर कार्य करने जरूरत है । कार्यपालक अभियंता ने विधायक राय को बताया कि गोविंदपुर से आस्था सबस्टेशन तक 33000 के यूजी केबुल बिछाने के लिए जुस्को और टाटा मोटर्स कम्पनी से एनओसी नहीं मिल रहा है। इस पर विधायक श्री राय ने कहा कि इस सम्बंध में हम जमशेदपुर के उपायुक्त से बात करेंगे कि जुस्को, जमशेदपुर अक्षेस, टाटा मोटर्स और झारखंड विधुत वितरण निगम के साथ एक संयुक्त बैठक बुलायी जाय जिससे समस्या का समाधान हो सके। बैठक में विभाग के अधीक्षण अभियंता आर बी महतो, कनीय अभियंता शेखर गुप्ता, विधायक के निजी सचिव सुधीर सिंह उपस्थित थे।