FeaturedJamshedpurJharkhand

व्यापक स्वच्छ वायु योजना को लेकर विधायक सरयू राय ने की जे एनएसी के विशेष पदाधिकारी से वार्ता

जमशेदपुर: विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के साथ जमशेदपुर के लिए व्यापक स्वच्छ वायु कार्य योजना, ब्वउचतमीमदेपअम ब्समंद ।पत ।बजपवद च्संदद्ध के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। व्यापक स्वच्छ वायु कार्य योजना के अंतर्गत केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दिए गये कार्य योजना में जमशेदुपर अक्षेस द्वारा स्वच्छ वायु कार्य योजना के लिए तय समय के भीतर विभिन्न कार्यों को पूर्ण करने की है। इसके अंतर्गत सतत परिवेशी वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली, नगर निकायों के नालों से गाद निकालने और सफाई के पश्चात उत्पन्न ठोस कचरे के तत्काल उचित निपटान एवं ट्रक लोडिंग दिशा निर्देशों को लागू करना जैसे ट्रक में माल ढुलाई के लिए इस पूरी तरह से कवर करने की व्यवस्था ताकि मार्गों में ये उड़े और गिरे नहीं जैसे कई मानक निर्धारित किये गये हैं। विधायक सरयू राय ने कहा कि उक्त कार्यों की प्रगति काफी धीमी है। विधायक राय ने इसमें तीव्रता लाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आगे वे व्यापक स्वच्छ वायु कार्य योजना के अंतर्गत किये जाने वाले कार्य को लेकर झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के साथ भी बैठक करेंगे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker