FeaturedJamshedpur
विधायक सरयू राय के प्रयास से केबुल टाउन में जुस्को द्वारा व्यक्तिगत घरों पर पेयजल का कनेक्शन;हरेराम सिंह
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के प्रयास से केबुल टाउन में जुस्को द्वारा व्यक्तिगत घरों पर पेयजल का कनेक्शन दिया जा रहा है। केबुल टाऊन के कई भाग में कनेक्शन दिया जा चुका है। विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि हरे राम सिंह के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल जुस्को के संबंधित अधिकारी से मिलकर न्यू डीएस फ्लैट समेत अन्य छूटे हुए घरों पर भी शीघ्र पेयजल कनेक्शन देने की बात कही। जुस्को के अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को बताया है कि केबुल टाउन स्थित न्यू डीएस फ्लैट एरिया में भी पेयजल कनेक्शन देने की प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए फाॅर्म पहेलु ही लिया जा चुका है। कुछ लोगों को फाॅर्म अभी जमा होना बाकी है, उनका भी फाॅर्म जमा लेकर पेयजल कनेक्शन दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में अजय सिन्हा, आसीम पाठक, कैलाश झा, आदि शामिल थे।