FeaturedJamshedpur

वारिस कालोनी के लोग बिजली समस्या को लेकर परेशान : अंसार खान

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग सचिव अंसार खान के नेतृत्व में (वारिस पियाना वेलफेयर कमेटी) के लोग वारिस कॉलोनी से बिजली विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर विशाल के पास पहुंचे। अंसार खान ने बताया वारिस कॉलोनी रोड नंबर( 1) पर मस्जिद से आगे एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया था। उस ट्रांसफार्मर के लिए लोगों के छत के ऊपर से (11000) वोल्टेज लाइन ट्रांसफार्मर में दिया गया था। आज से 8 माह पहले 11000 वोल्टेज लाइन से दुर्घटना घट गई थी। उस दुर्घटना को देखकर यहां के बस्ती वासी काफी डरे सहमे हुए हैं, जिसके कारण उस लाइन को काट दिया गया था जो अभी तक कटा हुआ है। यहां के बस्ती वासी चाहते हैं 11000 लाइन को केबल के द्वारा अंडर ग्राउंड ट्रांसफार्मर में देकर ट्रांसफार्मर चालू किया जाए। क्योंकि बस्ती में लोड ज्यादा होने के कारण जंपर बार-बार उड़ जाता है और वोल्टे नहीं मिल पा रहा है। इंजीनियर विशाल ने बताया इस केस के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। बुधवार को एसडीओ और जेई को भेजकर जल्द जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर चालू कराया जाएगा। आज के मुलाकात करने में मोहम्मद आबिद हुसैन, इसरार खान, मोहम्मद नूर उल्लाह, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद अफरोज आदिल खान मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button