FeaturedJamshedpurJharkhandNational

लिंडे ने महिला पेशेवरों के लिये लॉन्च किया कॅरियर इनेबलिंग प्रोग्राम

जमशेदपुर: दुनिया की प्रमुख औद्योगिक गैस कंपनी लिंडे ने हाल ही में एनकोर प्रोग्राम को लॉन्‍च किया। यह प्रोग्राम विशेष रूप से ऐसी महिला पेशेवरों के लिये तैयार किया गया है, जो एक सबैटिकल (प्रोत्‍साहन अवकाश) के बाद अपना कॅरियर दोबारा शुरू करना चाहती हैं। एनकोर प्रोग्राम उन महिला पेशेवरों की प्रतिभा और क्षमता को सामने लाना चाहता है जिन्‍होंने अभी कॅरियर से ब्रेक लिया हुआ है और वे खुद को दोबारा प्रशिक्षित करने के साथ ही अपने कौशल को फिर से निखारना चाहती हैं।
यह प्रोग्राम विभिन्‍न कार्यक्षेत्रों जैसे कि परिचालन, वितरण, बिक्री और वित्‍त में सीखने का एक शानदार अनुभव देता है, ताकि इसमें भाग लेने वालों को अनुभवी पेशेवरों के साथ काम करने की योग्‍यता मिल सके। इस प्रोग्राम की योग्‍यता के लिये आवेदकों को सबैटिकल से पहले काम का कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिये।
लिंडे- इंडिया की एचआर हेड नीता चक्रवर्ती ने कहा, ‘हम भारत में लिंडे में एनकोर ट्रेनिंग प्रोग्राम को लॉन्‍च करने के लिए उत्‍साहित हैं। एनकोर एक महत्‍वपूर्ण पहल है, क्‍योंकि हम लैंगिक संतुलन बनाना चाहते हैं और ऐसी प्रणालियों को लागू करना चाहते हैं, जिसमें सभी को शामिल किया जा सके। इससे एक प्रगतिशील संस्‍कृति को बढ़ावा मिलेगा। हमने महिला पेशेवरों की मदद करने के लिये एक इकोसिस्‍टम स्‍थापित किया है।’

एनकोर ट्रेनिंग प्रोग्राम विभिन्‍न आयु समूहों की महिलाओं के लिये खुला है, जिनके पास पोस्‍टग्रेजुएट डिग्री, डिप्‍लोमा या अंडरग्रेजुएट डिग्री हैं और जिन्‍होंने कॅरियर से ब्रेक लिया है। यह प्रोग्राम प्रतिभागियों के कौशल को निखारने और उनके ज्ञान को अपडेट करने में सहायता के लक्ष्‍य के साथ, 12-18 महीने के लिये व्‍यापक ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग की पेशकश करता है।

लिंडे भारत की एक प्रमुख औद्योगिक गैस कंपनी है। लिंडे वर्कप्‍लेस में विविधता एवं समावेशन (डाइवर्सिटी एवं इनक्‍लूजन) को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध है। एनकोर ट्रेनिंग प्रोग्राम को लॉन्‍च कर, संस्‍था ने कार्यबल में लैंगिक समानता और महिलाओं की उन्‍नति के लिये अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।

Related Articles

Back to top button